भभुआ नगर. जिले के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की पोस्टिंग हुई है. इसके बावजूद भी छात्रों के नवाचार को इएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करने में सुस्ती बरती जा रही है. हालांकि, सुस्ती बरतने वाले विद्यालय के संबंधित विज्ञान के शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. विभागीय आदेश के आलोक में लगातार ऐसे शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को चिह्नित करने के लिए विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है. चिह्नित होने के बाद संबंधित विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. इंस्पायर अवार्ड के लिये पोर्टल पर नवाचार अपलोड करने में सुस्ती बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान में आदेश जारी किया है. इधर, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार यानी 21 जुलाई तक जिले के मात्र 23 विद्यालयों से 101 छात्रों का नवाचार पोर्टल पर अपलोड किया गया है. दरअसल शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत कक्षा 6 से 12 वीं के विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन कर इएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. नवाचार को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विज्ञान शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में चयनित किया गया है. इसके बावजूद भी छात्रों के नवाचार पोर्टल पर अपलोड करने में सुस्ती बरत रहे हैं.
चयनित छात्रों के खाते में मिलते हैं 10000 रुपये
गौरतलब है की इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागी छात्रों के खाते में विभाग की ओर से 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में छात्रों को दी जाती है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहा की विभागीय आदेश के बाद भी छात्रों के नवाचार पोर्टल पर अपलोड करने में विज्ञान शिक्षक कोताही बरत रहे हैं. ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है