सभी विद्यालयों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई
=मध्य विद्यालय में कार्यरत एक-एक शिक्षक को दिया जा रहा प्रशिक्षण = छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी कंप्यूटर की शिक्षाप्रतिनिधि, भभुआ नगर.
जिले के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा छठवीं से आठवीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं अब कंप्यूटर शिक्षा में भी दक्ष होंगे. सातवीं और आठवीं कक्षा के सभी छात्रों को कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जायेगी. कंप्यूटर की पढ़ाई कराने के लिए सभी विद्यालयों से एक शिक्षक को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद इन प्रशिक्षित कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति विद्यालयों में की जायेगी. गौरतलब है कि जिले के मध्य विद्यालय में कक्षा-6 से 8वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अगले शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर विषय की पढ़ाई करेंगे. कंप्यूटर विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मध्य विद्यालय में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई संचालित करने के लिए राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा जारी आदेश के बाद मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नामित करते हुए कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. = छात्रों में डिजिटल परिवर्तन लाना सरकार का उद्देश्य गौरतलब है कि राज्य सरकार का छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देकर राज्य में डिजिटल परिवर्तन लाना मुख्य उद्देश्य है. हालांकि, फिलहाल नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के बाद अब छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा दूसरे चरण के तहत तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी कंप्यूटर की बुनियादी शिक्षा शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है