खेत में रोपनी करने के दौरान आयी आकाशीय बिजली के चपेट में
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
शुक्रवार को भभुआ प्रखंड के सिकठी गांव में धान के रोपनी करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला सिकठी गांव निवासी स्व हीरा गोंड की पत्नी कश्मीरा कुंवर बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार को दोपहर में धान की रोपनी करने के लिए बधार स्थित खेत पर गयी हुई थी. इसी बीच दोपहर ढाई बजे के करीब हल्की बारिश के बीच एकाएक रोपनी कर रही महिला पर ठनका गिर गया, इसके बाद महिला को परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सितेश कुमार ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गयी. जिसकी सूचना पर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है