रामगढ़. थाना क्षेत्र के डरवन गांव से पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के डरवन गांव निवासी मनोवर अंसारी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बीते एक जुलाई को थाना क्षेत्र के डरवन गांव में एक महिला के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की गयी थी. मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को रेफरल अस्पताल में इलाज कराया था. मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. उक्त मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डरवन गांव में एक जुलाई को एक महिला को जान से मारने की नीयत से उसपर हमला किया गया था. मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है