हादसा. आकाशीय बिजली गिरने के बाद टूट कर गिरा बलरेज
दो लोग गंभीर रूप से जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज– मृतक का शव कुदरा अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम कराये परिजन ले गये घर
प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण.
रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलाड़ी बाजार में मंगलवार की देर शाम मकान के बलरेज पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण बलरेज टूट कर गिर गया, जिसमें नीचे खड़े दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी है. मृतक व्यक्ति स्वर्गीय खोभारी यादव के पुत्र 60 वर्षीय सुदामा यादव बताये जाते हैं, जबकि घायल लोगाें में चेनारी थाना क्षेत्र के रेड़िया खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय दुखंती यादव के 55 वर्षीय पुत्र ललन यादव एवं स्वर्गीय बुद्धू सिंह के 48 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह शामिल हैं.मिली जानकारी के अनुसार, अपने गांव से तेलारी बाजार में सामान की खरीद करने के लिए तीनों लोग आये थे, तभी हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. बारिश के चलते बाजार में ही एक मकान के बलरेज के नीचे तीनों लोग खड़े हो गये, तभी अचानक आकाशीय बिजली मकान के बलरेज पर गिर गयी, जिससे बलरेज टूट कर तीनों व्यक्ति के ऊपर गिर गया. इसमें दबकर तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो लोगों का इलाज कुदरा पीएचसी अस्पताल में कराया गया. वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. सुदामा यादव को कुदरा अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस घर लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है