भभुआ शहर. जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. जिले में तीन स्थानों पर भभुआ, मोहनिया, चैनपुर में प्याज भंडारण के लिए गोदाम बनाने की योजना पर काम शुरू किया जायेगा. इन गोदामों के बनने से किसानों को अब अपनी उपज को सहेज कर रखने की सुविधा मिलेगी और उन्हें उचित मूल्य भी मिल सकेगा. पहले किसानों को भंडारण की कमी के कारण अपनी फसल को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता था, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था. इन दिनों प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि ऐसे में कुछ किसान यदि प्याज का भंडारण कर पाते और अपनी फसल को औने-पौने दाम में नहीं बेचे होते तो किसानों को फसल की उचित कीमत के साथ अच्छा मुनाफा हुआ हाेता. किसानों की आमदनी बढ़ने के लिए सरकार ने जिले में तीन प्याज गोदाम बनाने का निर्णय लिया है. मालूम हो पूर्व में इसे लेकर जिले से 62 किसानों का नाम मुख्यालय पटना भेजा गया था, जहां लॉटरी के माध्यम से तीन किसानों का चयन का लिया गया है. इससे भभुआ, मोहनिया और चैनपुर में 50 50 एमटी क्षमता वाले प्याज गोदाम का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए छह लाख रुपये की राशि निर्गत की गयी है जिसकी 75% राशि सरकार सब्सिडी देगी, यानी लागत राशि 6 लाख रुपये में 4.50 लाख रुपये की राशि सब्सिडी के रूप में सरकार देगी, सिर्फ 25 परसेंट राशि 1.5 लाख रुपये लगाकर किसान गोदाम तैयार करेंगे. = क्या है प्याज स्टोरेज हाउस प्याज स्टोरेज हाउस यानी एक ऐसा गोदाम जहां किसान अपनी प्याज की फसल को खराब होने से बचाने के लिए स्टोर कर सकते हैं. इससे सबसे बड़ा लाभ किसानों को यह होगा कि किसान अपने मर्जी से प्याज को बाजार में बढ़ती कीमत के समय अच्छे दामों पर बेच सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकेंगे. प्याज स्टोर हाउस खोलने वाले किसान अपनी प्याज के साथ अन्य किसानों को भी प्याज स्टोरेज की सुविधा देकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है. इस संबंध में उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में तीन प्याज भंडारण हाउस की स्वीकृति मिल गयी है, यह किसानों की आय को बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. गोदाम निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी. …भभुआ, मोहनिया व चैनपुर में प्याज गोदाम बनाने के लिए राशि निर्गत किसानों की आय बढ़ाने व कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की पहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है