भभुआ नगर. जिले के दर्जनों शिक्षक ऐसे हैं, जो आज भी विद्यालय पहुंचकर नहीं, बल्कि घर बैठे हीं इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर दे रहे हैं. इसका खुलासा इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की गयी रिपोर्ट से हुआ है. हालांकि, इस तरह के खेल में जिले के दर्जनों शिक्षक शामिल हैं, जो लगभग आये दिन घर बैठे हीं इ शिक्षा कोष पर मार्क ऑन ड्यूटी की हाजिरी लगा दे रहे हैं. दरअसल विभागीय आदेश के आलोक में प्रतिदिन इ शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की गयी हाजिरी की मॉनीटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में नौ अप्रैल को इ शिक्षा कोष पर दर्ज शिक्षकों की ऑनलाइन रिपोर्ट की जांच की गयी. इस दौरान मामला सामने आया कि नौ अप्रैल को जिले के 126 शिक्षकों ने इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज की है. इसमें कई शिक्षकों ने विद्यालय से 10 से 20 किलोमीटर, तो कई शिक्षकों ने पटना से या अन्य जिला एवं प्रखंड से ऑनलाइन हाजिरी मार्क ऑन ड्यूटी दर्ज की है.
कोई 10 किमी तो, कोई 30 किमी दूर से दर्ज करायी जा रही हाजिरी
उदाहरण स्वरुप नौ अप्रैल को इस शिक्षा कोष पर शिक्षकों की दर्ज हाजिरी की रिपोर्ट के अनुसार, देखा जाए तो एनपीएस भीकमपुर के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह द्वारा विद्यालय से 13 किलोमीटर दूरी से इ शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज की गयी है. वहीं, पंडित देवनाथ विद्यालय की शिक्षिका रूम्पी कुमारी द्वारा विद्यालय से आठ किलोमीटर दूरी से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवार की शिक्षिका अंजुम फिरदौस द्वारा 10 किलोमीटर दूरी से, मिडिल स्कूल बटेश्वर में कार्यरत शिक्षक शहनाज अंसारी द्वारा 32 किलोमीटर दूरी से इ शिक्षा कोष पर मार्क ऑन ड्यूटी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी के लिए नियमावली बनायी गयी, ताकि बगैर सूचना के शिक्षक विद्यालय से गायब नहीं होंगे. लेकिन, ऑनलाइन हाजिरी की मॉनीटरिंग सही से नहीं होने या अधिकारियों द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लेने के कारण कई शिक्षकों के यह दिनचर्या में शामिल हो गया था. घर बैठे हीं इ शिक्षा कोष पर ऑनलाइन मार्क ऑन ड्यूटी दर्ज कर घर पर ही रह जाते थे.
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लगायी जा रही हाजिरी की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है. इसमें जो भी शिक्षक बगैर विद्यालय संबंधित कार्य प्रशिक्षण, परीक्षा ड्यूटी सहित अन्य कार्य को छोड़कर विद्यालय कैंपस के बाहर से कोई भी शिक्षक मार्क ऑन ड्यूटी का हाजिरी दर्ज करता है या ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनता है, ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है. लेट हाजिरी बनाने व विद्यालय कैंपस से बाहर रह कर हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों को जवाब तलब किया जायेगा साथ ही एक दिन की वेतन की कटौती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है