मोहनिया शहर. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनिया प्रखंड, बेलोड़ी पंचायत बेलोड़ी व अमरपुरा गांव में संगठन सृजन अभियान व माय बहना सम्मान योजना का आयोजन किया गया. इसके दौरान कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो में शामिल महिला न्याय के अंतर्गत सभी महिलाओं को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम परवेश सिंह ने किया. साथ ही इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से महिला नेत्री कांग्रेस के संगठन प्रवेक्षक अर्चना सिंह उपस्थित थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार व निर्वाचन आयोग मिलकर गरीब परिवार के मतदाताओं को वोट देने से वंचित करने की मंशा से 2003 के मतदाता सूची को बिहार में रद्द कर दिया है, जिसमें उन मतदाताओं को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र तथा जन्म तिथि का प्रमाण पत्र देना है, तब वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेगा. इसका जिला कांग्रेस कमेटी पुरजोर विरोध करता है. इस दौरान संजय कुमार पासी, महिला नेत्री नीतू कुमारी, सूचित पांडे, नफीसुदीन, रौशन लाल पटेल, जय प्रकाश, अलख मास्टर सहित बेलौड़ी पंचायत की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है