भभुआ सदर.
गुरुवार सुबह भगवानपुर थानाक्षेत्र के पहड़िया गांव में खेत में पानी के लिए मोटर चलाने गया एक युवक बिजली करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे. उसका भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. करेंट से झुलसा युवक पहड़िया गांव निवासी शिव मूरत यादव का बेटा ददन यादव बताया जाता है. वहीं, इलाज के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक गुरुवार दोपहर खेत में पानी डालने के लिए मोटर के तार का टोका दूसरे तार में फंसा रहा था. इसी दौरान तार का एक टोका तो लाइन में फंस गया. लेकिन, दूसरा टोका उसके शरीर पर आकर गिर गया. इससे शरीर पर धाराप्रवाहित बिजली का तार गिरने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है