भभुआ सदर.
बुधवार को सदर अस्पताल में इंटरनेट का सर्वर डाउन रहा. इसके चलते लगभग दो घंटों तक मरीज और उनके तीमारदार कतार में खड़े रहकर उमस और गर्मी झेलते रहे. सर्वर के डाउन रहने से डॉक्टर के इलाज और जांच आदि के काम भी दो घंटे तक पूरी तरह से बाधित रहा. हालांकि, सर्वर डाउन होने के कारण सुबह से ही पर्ची बनाने, रिपोर्ट जनरेट करने, आउट-पेशेंट इन-पेशेंट, लैब समेत अस्पताल की सभी सेवाएं मैनुअल मोड पर चलायी गयी. ऐसा होने से सामान्य काम के लिए भी मरीजों को घंटों परेशान होना पड़ा. वहीं, डॉक्टरों को भी मरीज की रिपोर्ट देखने में दिक्कत आ रही थी. जब सर्वर काम नहीं कर रहा था, तो मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा और पर्ची कटाने के लिए इंतजार करना पड़ा. इससे मरीजों को काफी असुविधा हुई और उन्हें पर्ची कटाने में देरी का सामना करना पड़ा. बुधवार सुबह पर्ची कटाने के लिए काउंटर के समीप खड़ी खरीगावां की मिंता देवी, भैरोपुर के अखिलेश यादव का कहना था कि पर्ची नहीं कटने के चलते भीषण गर्मी और उमस में वह लोग लाइन में खड़े रहे. आखिर दो घंटे बाद उनलोगों का पर्ची काटा गया. चकबंदी रोड के रहनेवाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी को दिखाने सदर अस्पताल आये थे और पर्ची कटाने के लिए सुबह से लाइन में खड़े थे. लेकिन, पता चला कि सर्वर डाउन रहने से पर्ची नहीं कट रही है. इधर, बुधवार को सदर अस्पताल में सर्वर डाउन रहने पर मरीजों की हुई परेशानी पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सर्वर डाउन रहने से मरीजों को परेशानी हुई है, लेकिन जल्द ही सर्वर को ठीक करा रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्य शुरू करा दिये गये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है