रामपुर.
बीडीओ दृष्टि पाठक की दिशा निर्देशन पर प्रखंड मुख्यालय सहित 136 गांव में पेंशन लाभुकों ने शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ पेंशन उत्सव मनाया. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में पेंशन लाभुकों के खाते में राशि भेजने के साथ मुख्यमंत्री का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शुक्रवार को बुजुर्गों, महिलाओं, विधवा और दिव्यांगों की मासिक पेंशन राशि 400 रुपये महीना से बढ़ाते हुये 1100 रुपये कर उनके बैंक खाते में भेजा गया है. इसके तहत 1.11 करोड़ पेंशनधारी बिहारी के बैंक खाते में 12227 करोड़ रुपये की राशि भेजी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि अब से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को 1100 रुपये की पेंशन राशि जायेगी. मौके पर पदाधिकारी कर्मी सहित दर्जनों पेंशन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है