चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र का हाटा पंचायत अब नगर पंचायत के नाम से जाना जाता है. लेकिन, हाटा बाजार में नगर की सुविधाओं की बात की जाये, तो परिणाम शून्य नजर आता है. नगर पंचायत के लोगों की मुख्य समस्या जाम के जंजाल से मुक्ति नहीं मिल रही है. नगर पंचायत के लोगों के लिए जाम की समस्या नासूर बन चुकी है. इसका इलाज जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक प्राधिकारियों के पास भी नहीं है. हाटा बाजार के जाम से निकलना लोहे के चने चबाने जैसा है.100 से 200 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है. इससे चिलचिलाती धूप में लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. हाटा बाजार में लगने वाले जाम के कारण सिर्फ सड़क से गुजरने वाले लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि बाजार के दुकानदार व खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाटा तिमुहानी से तीन तरफ रास्ता जाता है, जिसमें एक ख़रीगावां चौक की तरफ, दूसरा महदाईच की तरफ और तीसरा चैनपुर के तरफ जाता है. आप किसी भी तरफ जाना चाहते हों, तो सबसे पहले आपका सामना जाम से ही होगा. हाटा बाजार के जाम से निकलने में ठंड के दिनों में भी लोगों के पसीने छूटने लगते हैं, जबकि अभी तो गर्मी का ही मौसम है. बुधवार को भी हाटा बाजार में भीषण जाम देखने को मिला, जहां गाड़ियां चल नहीं बल्कि मुश्किल से रेंगती नजर आ रही थी. दो पहिया वाहन भी मुश्किल से चल पा रहे थे. इससे चिलचिलाती धूप में इस जाम में फंसे लोग काफी परेशान दिखे. लोगों का कहना था कि नगर पंचायत बनने के बाद आस जगी थी कि जाम से अब निजात मिल जायेगी, लेकिन अभी तक लोगों को इससे मुक्ति नहीं मिल पायी है. # सड़क पर दुकान लगने से बढ़ रही लोगों की परेशानी हाटा ही नहीं, बल्कि किसी भी बाजार की सबसे बड़ी पर समस्या अतिक्रमण है. सड़क पर ही दुकान लगाये जाने के कारण वाहनों व लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. सड़क के किनारे ठेला रिक्शा लगाये जाने के कारण सड़क पूरी तरह संकरी हो गयी है. आजाद चौक से खरिगावा की तरफ जाने वाली सड़क काफी संकरी है. ऊपर से रिक्शा व ठेला लगाये जाने से जाम लग जाता है. हालांकि जाम हटाने का दावा कई बार किया जा चुका है, लेकिन इसका परिणाम देखने को कभी नहीं मिला. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग जाम की समस्या से जूझ रहे नगर वासियों ने हाटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. यदि बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाती है, तो जाम की समस्या का समाधान हो सकता है. लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस नहीं होने के कारण लोगों यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. यदि यातायात पुलिस की तैनाती की जाये, तो जाम से मुक्ति मिल सकती है. # वाहन पार्किंग नहीं होने से भी लगता है जाम हाटा बाजार में पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना भी जाम का सबसे बड़ा कारण है. वाहन पार्किंग नहीं होने से कमर्शियल एवं प्राइवेट गाड़ियां बाजार में इधर-उधर खड़ी कर दी जाती है. इससे बाजार में जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. लोगों का कहना है कि हाटा में पार्किंग के साथ पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराना भी जरूरी है. हाटा बाजार में हाटा खरीगावा पथ पर बस स्टैंड स्थित है जहां उत्तर दिशा से आने वाले वाहनों को रोका जा सकता है, लेकिन रोकेगा कौन ये भी बड़ी समस्या है. पश्चिम दिशा से आने वाले वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी वाहन बेधड़क बाजार में चले आते हैं. वहीं, चैनपुर की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए भी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इससे सभी वहां बाजार में मुख्य सड़क पर ही रुक जाते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. – कहते हैं नगर पंचायत के अध्यक्ष नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि बाजार में जाम की समस्या के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई बार पत्राचार कर समाधान की मांग की गयी. लेकिन, प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा इस पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है. लगभग तीन महीने पहले पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक भी की थी. एसपी से जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया गया था . यहां पुलिस बल की तैनाती भी करने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक यहां पुलिस बल की तैनाती नहीं हुई है. # क्या कहते हैं लोग – हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल ने बताया की हटा बाजार में थाना की व्यवस्था जरूरी है, क्योंकि थाना व पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में जाम की समस्या आए दिन उत्पन्न होती है. वहीं, थाना खुल जाने के बाद यहां के व्यापारी और लोग दोनों अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. किराना दुकानदार डिंपल जायसवाल ने बताया की बाजार में जाम के कारण यहां के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. जाम होने के कारण लोग खरीदारी करने के बजाय जाम से निकलना बेहतर समझते हैं. हाटा में पुलिस की व्यवस्था होने के बाद सिर्फ व्यवसायी ही नहीं बल्कि लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और जाम से भी लोगों कां निजात मिल जायेगी. बक्सा दुकानदार बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि हाटा चैनपुर थाना क्षेत्र का सबसे बड़ा व व्यस्त बाजार है. यहां पहाड़ी क्षेत्र से भी लोग खरीदारी के लिये आते हैं. यदि जाम में ही उनका समय बर्बाद हो जायेगा, तो वह खरीदारी कब करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि हाटा बाजार में थाना एवं पुलिस की व्यवस्था हो जाये, तो इसका सबसे बड़ा लाभ व्यवसायियों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है