सड़क पर कीचड़ फैलने से वाहन चालकों को जाम का करना पड़ता है सामना
प्रतिनिधि,कुदरा
नगर पंचायत मुख्यालय में एनएचएआइ की ओर से सर्विस सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण सकरी डाकघर मुख्यालय के सर्विस सड़क पर जाम लग रहा है, जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम से बचने के लिए लोग जान जोखिम में डाल फोरलेन सड़क पर आते-जाते हैं. मालूम हो कि एनएचएआइ से फोरलेन सड़क के किनारे बनी सर्विस सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई कर सड़क के किनारे रख कर छोड़ दिया गया है, जिसके चलते हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर कीचड़ फैल जाता है, जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही सड़क संकरी हो जाने सर्विस सड़क पर अक्सर जाम लगा रहता है. खासकर सुबह आठ से दस बजे व दोपहर दो से चार बजे तक लगने वाले भीषण जाम में फंसकर लोग परेशान होते हैं. जबकि, इसी रास्ते से जीएम कॉलेज, हाई स्कूल कुदरा, रामजानकी बालिका इंटर स्तरीय स्कूल सकरी समेत कई निजी व सार्वजनिक स्कूलों के वाहन भी आते जाते हैं. स्थानीय लोगों के कहना है कि नाला निर्माण का कार्य जितना ही जल्द होगा, लोगों को जाम व कीचड़ से छुटकारा मिलेग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है