सड़क पर पसरा कीचड़ व बिखरे निर्माण सामग्री से हो रही परेशान
लोगों ने निर्माण कंपनी पर की कार्रवाई की मांग
कुदरा.
सकरी गांव के पास एनएच सड़क के किनारे स्थित सर्विस सड़क की बदहाली के कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर आने- जाने को विवश हैं. सर्विस सड़क पर बिखरे निर्माण सामग्री ने बारिश के पानी में घुलकर कीचड़ का रूप ले लिया है. जिससे सड़क पर फिसलन हो गयी है. बाइक सवार व राहगीर अक्सर बदहाल सड़क पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सिक्स लेन निर्माण कंपनी उक्त स्थान पर सड़क पार करने के लिए पुल बना रही है. पर पुल निर्माण करने के दौरान खोदी गयी मिट्टी को सर्विस सड़क के किनारे दी रखा दिया गया है. जो बारिश होने से घुल कर सर्विस सड़क पर पसर गया है. जिससे सर्विस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. एक सप्ताह से क्षेत्र में बारिश हो रही है. जब से बारिश शुरू हुई है, तब से सर्विस सड़क का हाल बेहाल हो गया है. सर्विस सड़क पर पैदल चलना तो दूर की बात है, बाइक चालक व साइकिल सवार हर दिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उस स्थान पर गिट्टी गिरा दी जाती है तो आने जाने वाले लोगों की परेशानी दूर हो जाती.दरअसल बदहाल सर्विस सड़क के पास पोस्ट ऑफिस व इसी सड़क के रास्ते बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय, जेएम कालेज सहित कई सरकारी व निजी प्रतिष्ठान जाने का रास्ता है. ऐसे में सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण सर्विस सड़क से आने- जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस समस्या को लेकर एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने कपंनी के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है