मोहनिया शहर. मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जागृति नशा मुक्ति केंद्र मोहनिया के प्रांगण में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा नशे से पीड़ित लोगों व उनके परिवार वालों ने भाग लिया. संस्था के प्रशासनिक पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नशा से एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज भी प्रभावित होता है. इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसके लिए भारत सरकार व राज्य सरकार भी प्रयत्नशील है और साथ ही गैर सरकारी संस्थान भी इसे लेकर गंभीर हैं. संस्था की परियोजना निदेशक गीता रानी ने कहा कि हमारे संस्था द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अंतर्गत विद्यालय, महाविद्यालय व पंचायत स्तर पर काम किया जा रहा है. हमारे केंद्र में नशे से पीड़ित लोगों का इलाज के लिए एक महीने भर्ती किया जाता है. यहां भोजन, दवा, परामर्श, मोटीवेशन आदि की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है. कार्यक्रम के अंत में सभी को शपथ दिलायी गयी कि कैमूर जिले को नशा मुक्त रखेंगे. इस दौरान डॉ अशोक सिंह, डॉ मदन केसरी, मुनीराम चौबे, राजेश कुमार, अनूप कुमार, सूरज कुमार, उर्मिला देवी, सरिता कुमारी, जितेंद्र कुमार, आमोद राय, संदीप गुप्ता, रामाधार राम, सुग्रीव प्रजापति आदि ने सक्रिय भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है