मोहनिया शहर. स्थानीय नगर के वार्ड नंबर तीन स्थित उसरा टोले की कच्ची सड़क व नाले के निर्माण को लेकर बुधवार को शिलान्यास किया गया. इसका निर्माण 1.98 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है. मालूम हो कि वार्ड नंबर तीन के उसरा टोले के कच्ची सड़क व नाले के निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद बुधवार को वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता ने पूजा-अर्चना की. गौरतलब हो की वार्ड तीन के उसरा टोले की सड़क कच्ची है. इससे लोगो को काफी परेशानी होती है. जिसे लेकर विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर किया गया. इसका अब निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण भभुआ रोड स्टेशन के उत्तर साइड बरगद के पेड़ से लेकर रामगढ़ मोहनिया रोड तक पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण का कार्य एक करोड़ 98 लाख की लागत से किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है