भभुआ सदर. शुक्रवार सुबह अधौरा पहाड़ी पर स्थित मुशहरवा बाबा मंदिर के समीप तेज रफ्तार एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में शादी समारोह से लौट रहे पिकअप पर सवार छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भगवानपुर स्थित सीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. यहां उनका भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पिकअप पर कुल 15 बाराती सवार थे. पिकअप पलटने से घायल लोगों में मोहनिया थानाक्षेत्र के पानापुर गांव निवासी उमाशंकर राम का बेटा रवि कुमार, भजू राम का बेटा पीयूष कुमार, अभिमन्यु राम का बेटा विकास राम, स्वर्गीय सुग्रीव राम का बेटा कपिल राम, दुर्गावती थानाक्षेत्र के कस्थरी गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रमा राम का बेटा व बारात के साथ गये बैंड पार्टी के मालिक दिनेश राम और डांसर पश्चिम बंगाल का रहने वाले डमरू राम का बेटा संजू राम शामिल बताये जाते हैं. हादसे के संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी मोहन राम के बेटे की बारात अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में गयी थी. धूमधाम से शादी समारोह संपन्न हो जाने के बाद बाराती शुक्रवार अहले सुबह पिकअप पर सवार होकर पानापुर गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में ही सुबह छह बजे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर अधौरा घाटी पर स्थित मुशहरवा बाबा मंदिर के समीप पलट गया और उसमें सवार आधे से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों ने बताया कि पिकअप चालक गाड़ी काफी तेज चला रहा था, उसे मना भी किया गया. लेकिन, चालक नहीं माना और मुशहरवा बाबा के समीप पहले ही मोड़ पर रफ्तार के चलते पिकअप पलट गया. इधर, पिकअप के पलटने के बाद घायलों को पीछे से आ रही बारातियों की ही एक स्कॉर्पियो से इलाज के लिए भेजा गया. शादी संपन्न होने के बाद 15 बाराती पिकअप से लौट रहे थे पानापुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है