कुदरा… नगर पंचायत के रामलीला मैदान के पास गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के स्वयं सेवक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशहरा के अवसर पर कंकाली मंदिर के प्रांगण में श्रीफल व नारियल का पौधारोपण किया गया. उक्त अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा आगामी पांच मास तक क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर प्रांत युवा शक्ति प्रमुख अंकित गुप्ता ने कहा पौधारोपण वहीं हो जहां जल व सेवा सुलभ हो. अभी आम का सीजन चल रहा है. लगभग सभी लोग स्वादिष्ट आम का फल का स्वाद ले रहे हैं. उसके गुठली को फेंके नहीं उसे घर में ही गमले या भूमि में रोपे, इसके बाद कुछ महीनों के बाद योग्य स्थानों पर पौधारोपण करें. बगैर रुपये के वृक्ष तैयार हो जायेगा़ उसी प्रकार पीपल, बट, नीम, पाकड़, गुलड़ जैसे वृक्ष नदियों के तट पर व सार्वजनिक स्थान पर लगाएं. घर को हरित बनाने हेतु घर की छतों पर पुष्प लतादि पौधे लगाएं. जिससे घर के वातावरण को प्रदूषण मुक्त करें. पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में सहायक बनें. इस अवसर पर पूर्व जिला पर्यावरण संयोजक रवि शंकर वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्रों व युवाओं के मध्य पर्यावरण संरक्षण संवेदनशीलता विषय पर वार्तालाप का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में निरंजन कुमार, अनुराग कश्यप, वरुण गांधी, रंजन प्रजापति, मनीष पाल इत्यादि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.# पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पांच माह तक पौधारोपण करने का संकल्प
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है