रामगढ़़
30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली आयोजित की जायेगी. इसमें भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की जा रही है. गुरुवार की दोपहर बिहार लोहार महासंघ के जिलाध्यक्ष रामराज शर्मा ने रामगढ़ व नुआंव प्रखंड के चंदेश, नुआंव, रामगढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज (लोहार, बढ़ई, ठठेरा, सोनार, कोहार) की जनसंख्या आठ प्रतिशत होने के बावजूद भी आज तक हमें राजनीतिक हक प्राप्त नहीं हो सका है. सरकार को नींद से जगाने के लिए इस महारैली आयोजित की जा रही है. आप सभी विश्वकर्मा भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सरकार को नींद से जगाने में सहयोग करें. वहीं, मीडिया प्रभारी कन्हैया शर्मा ने कहा समाज के लोगों ने सभी दलों को वोट देकर सरकार बनवाया, लेकिन किसी भी दल ने इस समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं दी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामबचन शर्मा, रामचेला शर्मा, कन्हैया शर्मा, मुनीब शर्मा, रजिंदर शर्मा, अशोक शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है