26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन महिलाओं के सशक्तीकरण व बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की नींव रखता है: बीडीओ

KAIMUR NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर ने 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या नियंत्रण स्थिरता पखवाड़ा का उद्घाटन किया.

भगवानपुर सीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत

भगवानपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर ने 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या नियंत्रण स्थिरता पखवाड़ा का उद्घाटन किया. जिसमें हर जन को मिले योजना का लाभ, परिवार नियोजन से बढ़े विकास – इस संदेश के साथ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण, स्वस्थ परिवार और समग्र विकास के महत्व के प्रति जागरूक करना है. साथ ही परिवार नियोजन सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर लाभार्थियों को स्थायी (जैसे पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण) तथा अस्थायी (जैसे माला-एन, छाया, कंडोम, अंतरा, आइयूसीडी आदि) गर्भनिरोधक उपायों की जानकारी दी गयी. साथ ही – स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु और समृद्ध परिवार की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपस्थित लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन साधनों का वितरण भी किया गया. वहीं बीडीओ अंकिता शेखर ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम नहीं, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तीकरण, बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा की नींव रखता है. हर नागरिक की भागीदारी से यह एक जन आंदोलन बन सकता है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमओआइसी डॉ. संजीव कुमार, बीएचएम तारकेश्वर उपाध्याय, बीसीएम शिवानंद पांडेय, परिवार नियोजन परामर्शदाता रवि कुमार, आशा एवं एएनएम सहित अनेक फ्रंटलाइन कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त, पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मानवता राजेश एवं मानसी तिवारी ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel