भभुआ शहर.
शहर क्षेत्र स्थित डीएम आवास के पास शनिवार दोपहर बरगद पेड़ से सुखी टहनी टूट कर हाइवोल्टेज तार पर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. घंटों मशक्कत के बाद विद्युत कर्मियों ने लकड़ी के टहनी को हाइवोल्टेज तार से हटाया. तब जाकर विद्युत आपूर्ति शुरू हो पायी. गौरतलब है कि बरसात का मौसम देखते हुए बिजली विभाग ने कुछ सप्ताह पहले ही क्षेत्र के सभी संभावित खतरे वाले पेड़ों की टहनियों की कटायी करायी गयी थी. इसके बावजूद टहनी गिरने की घटना से विभाग की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को भेज दिया गया है. शीघ्र ही तारों की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है