भभुआ नगर. होमगार्ड पद के लिए आयोजित होने वाले फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार से शहर के जगजीवन स्टेडियम में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट प्रारंभ हो जायेगा. फिजिकल टेस्ट 15 मई से प्रारंभ होकर 04 जून तक आयोजित होगा. जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट गुरुवार से 1 जून तक होगा. वहीं, 02 जून से 04 जून तक महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा. इधर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में होमगार्ड पद के लिए 241 सीट निर्धारित हैं. निर्धारित 241 सीट के विरुद्ध 19838 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 16386, तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3451 है. इसके साथ ही एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया गया है.
चार चरणों में मिलेगा प्रवेश
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों में प्रवेश मिलेगा. प्रथम चरण सुबह 4:00 से, दूसरा चरण 4:30 बजे से, तीसरा चरण 5:00 बजे व चौथे चरण में 5:30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा. जैसे आधार कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस पैन कार्ड इत्यादि.एक अभ्यर्थी से पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार ली जायेगी बायोमेट्रिक
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों को पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जायेगी. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली जायेगी. इसके बाद रनिंग के बाद साथ ही हाइ जंप, लाॅन्ग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली जायेगी.छह मिनट में दौड़ना होगा अभ्यर्थियों को 1600 मीटर:
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. यानी प्रत्येक अभ्यर्थी को जगजीवन स्टेडियम में बनाये गये ट्रैक का पांच चक्कर लगाना होगा. एक राउंड 320 मीटर की बनायी गयी है, तो वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए छह मिनट में 800 मीटर दौड़ लगाना होगा.तीसरी आंख से अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट की होगी निगरानी
होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट की निगरानी तीसरी आंख से की जायेगी. यानी अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.सभी जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व जवान
होमगार्ड अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के दौरान सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अभ्यर्थी अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगीओआरएस का घोल साथ लेकर आयेंगे अभ्यर्थी
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थी गर्मी के मौसम को देखते हुए ओआरएस घोल साथ में लेकर आयेंगे. जहां जगजीवन मैदान में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से केवल पीने के लिए पानी दिया जायेगा. साथ ही अभ्यर्थियों को पूरी दक्षता परीक्षा लिए जाने के बाद ही मैदान से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि, दौड़ में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को तत्काल मैदान से बाहर कर दिया जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
होमगार्ड फिजिकल टेस्ट परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. गुरुवार से 04 जून तक फिजिकल टेस्ट आयोजित होगा. अभ्यर्थियों को चार चरण में प्रवेश दिया जायेगा. निर्धारित समय पर रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थी समय से प्रवेश लेना सुनिश्चित करेंगे. रबी कुमार, होमगार्ड के जिला समादेष्टाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है