भभुआ नगर.
आगामी विधानसभा चुनाव की अभी डुगडुगी नहीं बजी है, लेकिन जिला प्रशासन अभी से चुनावी तैयारी में जुट गया है. इधर विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनआइसी द्वारा कर्मियों के डाटा का मिलान व सत्यापन किया जा रहा है. लेकिन, मिलान व सत्यापन के दौरान मामला सामने आया है कि अभी तक जिले में कार्यरत 1593 कार्यालय में से 82 बैंक व 35 अन्य कार्यालय द्वारा कर्मियों का अद्यतन डाटा एनआइसी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इधर, इस संबंध में डीआइओ विकास कुमार ने कहा कि बार-बार कार्यालय प्रधान व संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी से कर्मियों के अद्यतन डाटा की मांग की जा रही है, इसके बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है. जिसे देखते हुए सभी कार्यालय प्रधान व संबंधित पदाधिकारी को अल्टीमेटम दिया गया है कि अपने अपने कार्यालय से संबंधित सभी कर्मियों का डाटा जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें, नहीं तो संबंधित कार्यालय के प्रधान एवं पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है