प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम में छात्र दिखा रहे अपने जौहर
दूसरे दिन कबड्डी, साइकिलिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
चैनपुर.
प्रदेश में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, साइकिलिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल स्तर पर आयोजित मशाल कार्यक्रम में चयनित छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन चौथी विद्यालय के शिक्षक अतुल कुमार सिंह ने किया. वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया. बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर, प्रतियोगिता के दूसरे दिन साइकिलिंग व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-16 आयुवर्ग के बालक व बालिका दोनों ही वर्गों में जगरिया सीआरसी प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में मानपुर सीआरसी ने जीत हासिल की. वहीं बालिका वर्ग में सुहावल सीआरसी की छात्राओं ने बाजी मारी. साइकिलिंग में रुपिन व बढ़ाना संकुल किच्छा छात्राओं का दबदबा देखने को मिला. साइकिलिंग के अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग में बढौना सीआरसी ने जीत हासिल की. बालक वर्ग में जहां पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान पर रही, वहीं बालक वर्ग में मनोज कुमार ने जीत हासिल की. साइकिलिंग के अंडर-16 दोनों वर्गों में रूपीन सीआरसी के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-16 वर्ग में रुपीस सीआरसी की अंशिका कुमारी व विशाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी में बताया कि इस कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को फुटबॉल व वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है