चैनपुर.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के हाटा नगर के वार्ड नौ में छापेमारी के दौरान दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित हाटा बाजार निवासी स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद पांडेय का पुत्र शैलेश कुमार पांडेय बताया जाता है. थानध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक कांड में फरार चल रहा एक आरोपित हाटा में शैलेश कुमार पांडेय के घर पर छुपा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं, आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है