भभुआ शहर.
शनिवार को लोक जन शक्ति पार्टी कैमूर के नेतृत्व में पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की 79वीं जयंती कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी. पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. पार्टी कार्यकर्ताओ ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्रपर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय पासवान दलितों के नेता थे. करोड़ों दलितों शोषितों वंचितों के आवाज थे. इस जयंती समारोह में जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष राकेश सिंह तेजन पासवान, राकेश सिंह, हनुमान पासवान, डॉ आलोक कुमार, संजय सिंह, गीता पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है