भभुआ सदर.
मौसम के मिजाज में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार की सुबह सात बजे के बाद तेज धूप निकली. इससे लोग परेशान थे. फिर दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. इस प्रकार शहर के लोगों ने मौसम के तीन रंग एक साथ देखे. सुबह से खिली धूप ने दोपहर ढाई बजे तक लोगों को पसीने से तर बतर किया. वहीं, दोपहर तीन बजे के बाद अचानक आये तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश के बाद बदले मौसम के रूख ने लोगों को बड़ी राहत दी. दरअसल, मौसम के बदलते तेवर ने रविवार सुबह से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. दोपहर एक बजते-बजते धूप इतनी सख्त हो गयी कि लोग गर्मी से बेहाल हो गये थे. लेकिन, करीब 3 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते कुछ देर में ही अंधेरा छा गया और तेज आंधी शुरू हो गयी और आधे घंटे के बाद ही मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश होने लगी. मौसम के इस तेवर से तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, दूसरी ओर लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. बारिश से पहले आयी हवाएं, तो इतनी तेज थी कि कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी और लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि पिछले दिन से चार डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान दो डिग्री घटकर 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर, आंधी व बारिश की वजह से काफी देर के लिए शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित हुई. कई जगहों पर संचरण लाइन में फॉल्ट भी हुआ. = बारिश के बाद जलजमाव, बढ़ी परेशानीवैसे तो रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत जरूर दी. लेकिन 15 मिनट के मूसलाधार बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी. शहर के हृदय स्थली एकता चौक, कचहरी रोड में सदर अस्पताल और नगर थाना के समीप जलजमाव के कारण पैदल राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया. शहर के सब्जी मंडी, पुराना बाजार, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप, चकबन्दी रोड, छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड, वीआइपी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, भभुआ ब्लॉक सहित अन्य मार्गों में जलजमाव की स्थिति शहर वासियों की परेशानी बढ़ाती दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है