दुर्गावती.
प्रखंड क्षेत्र के अटरिया गांव में मंगलवार को अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम एक सांप को सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार, अटरिया गांव के रहनेवाले ग्रामीण नंदलाल गोंड के दरवाजे के बाहर एक जाल में फंसा हुआ सांप दिखा. सांप देख नंदलाल गोंड ने सावधानी बरतते हुए इसकी जानकारी वन विभाग को फोन पर दी. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अटरिया गांव पहुंची और सांप को सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गयी. इधर सांप को देखने के लिए गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गये थे. वहीं, ग्रामीण नंदलाल गोंड ने बताया कि पिछले वर्ष भी सावन के महीना में दो सांप को रेस्क्यू करवाया गया था. इस वर्ष भी सावन महीने में घर के निकट सांप दिखाई दिया. इसको देखते ही वन विभाग की टीम बुलाकर रेस्क्यू कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है