भभुआ शहर.
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित हाटा नगर पंचायत के निरंकारी आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पंचायत समिति व बूथ कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा व संचालन प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने किया. बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बार चैनपुर विधानसभा में बूथों का विस्तार किया गया है. इसको लेकर अपने सभी पंचायत अध्यक्ष सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष बहाल कर मजबूती से काम करें. मतदाता पुनरीक्षण में अपने सभी कोर वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से न काट जाये, इसका भी ध्यान में रखते हुए अपनी पंचायत के सभी गावों का भ्रमण करने काे कहा गया. कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो माई बहन सम्मान योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को लेकर निर्देश दिया गया. इस अवसर पर भभुआ सदर प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार तिवारी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुचित पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है