लीड.. = = सात लोगों में से दो को पुलिस ने किया है गिरफ्तार = लूट की बाइक अभी भी नहीं हुई है बरामद = लूट के घटना में शामिल अपराधियों का है आपराधिक इतिहास प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय मंगलवार की सुबह भभुआ मोहनिया रोड पर जेल के पास सिपाही से लूट व उसे अगवा करने के मामले में बुधवार को घटना में शामिल एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मोकारी गांव के वीरेंद्र सिंह का बेटा सरदार पटेल है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सरदार ही सिपाही की लूटी गयी बाइक को अपने साथ ले गया था. और उसके द्वारा मोकरी गांव के संदीप खरवार को दे दिया गया था. पुलिस ने उक्त लूट कांड में अभी तक सात में से दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है. मंगलवार को घटना के दिन सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इटाढ़ी गांव के राकेश जायसवाल की गिरफ्तारी हुई थी. जहां उसी के द्वारा बताया गया कि उक्त लूट कांड में सात लोग शामिल थे. उसी की निशानदेही पर लूट में शामिल इटाढ़ी के आकाश पटेल की बाइक भी बरामद की गयी थी. बुधवार को पुलिस के द्वारा राकेश जायसवाल के बाद दूसरे आरोपित सरदार पटेल को भी मोकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सरदार ने बताया कि वह सिपाही शेषनाथ चौबे से लूटी गयी बाइक को अपने गांव के संदीप खरवार को दिया था. संदीप खरवार के घर छापेमारी के बाद वह अपने घर से फरार मिला है. पुलिस को बताया गया की लूटी गयी बाइक के साथ संदीप खरवार गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. = इटाढ़ी गांव में रात में हुई थी पार्टी एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राकेश जायसवाल के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया गया है. उसने बताया है कि सोमवार की रात में इटाढी गांव में नाच गाना की पार्टी हुई थी. पार्टी में ही हम लोगों ने जश्न मनाया था और वहीं से हमलोगों ने मंगलवार की सुबह में लूट की योजना बनायी और इसी उद्देश्य से मोहनिया के तरफ से आ रहे थे. सिपाही शेषनाथ चौबे को पीछे से बाइक में धक्का मार दिया था, जब वह गिर गया तो उसके पॉकेट से 850 रुपये व बाइक लूट ली थी. उसके पॉकेट के तलाशी के दौरान ही उसका आई कार्ड मिला था. इससे हमलोगों को यह जानकारी हुई थी उक्त व्यक्ति सिपाही है. इसके बाद हमलोगों ने यह योजना बनायी कि वह हम लोगों को पकड़वा सकता है. इसलिए इसको नदी के किनारे ले जाकर कहीं मारकर फेंक देते हैं. लेकिन, नदी किनारे जाने के बाद सिपाही हमलोगों से भिड़ गये और वहां से फरार हो गये. उसके बाद हमलोग लूटी गयी बाइक को सरदार को देकर वहां से फरार हो गये. इस लूट कांड में इटाढी गांव का किशोरी रमन सिंह का बेटा आकाश पटेल, बारे गांव का गणेश पटेल, बारे गांव का ही बृजेश गोंड, मोकरी गांव का सरदार पटेल, मोकरी गांव का ही संदीप खरवार व चंदौली के अभिषेक कुमार के द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है. = क्या कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि सिपाही के साथ लूट कांड के मामले में घटना में शामिल राकेश व सरदार की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावे सिपाही से लूटी गयी बाइक के बरामदगी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी सहित बाइक को बरामद कर लिया जायेगा. उक्त मामले का उद्वेदन करते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है