भभुआ शहर.
प्रखंड क्षेत्र की महूअत पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहन डरवा के मुख्य गेट की दीवार में दरार आ गयी है़ इससे उसमें लगा गेट एक तरफ लटक गया है़ स्थिति बेहद चिंताजनक हो गयी है़ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीण रामगहन बिंद, श्रीकांत बिंद, संजय यादव, सत्येंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीण और बच्चों के परिजनों का कहना है कि स्कूल के मुख्य गेट की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त है़ बच्चों का आना-जाना इसी दरवाजे से होता है़ बच्चे खेलते खेलते दीवार के पास खड़े हो जाते है, जिससे अभिभावक डरे हुए हैं. कई ने तो बच्चों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है़ साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक से कहा गया है कि नयी दीवार का निर्माण किया जाये, ताकि बच्चों को सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके, यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो किसी दिन यह लापरवाही भारी पड़ सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है