25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

480 लीटर बियर के साथ स्कॉर्पियो सवार गिरफ्तार

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

प्रतिनिधि, दुर्गावती.

मंगलवार की रात पुलिस ने कर्मनाशा बाजार के निकट एनएच 19 से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 40 पेटी बियर जब्त की है. साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस व एएलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यूपी की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो से 480 लीटर बियर शराब बरामद की गयी. मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनय कुमार, एसआइ मिथुन कुमार आदि पुलिस बल खजुरा बाजार के समीप वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे. इसी दौरान रात करीब एक बजे यूपी की तरफ से बिहार में आ रही स्कॉर्पियो संख्या एचआर 51 एपी 0577 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा. पुलिस टीम ने कर्मनाशा बाजार के निकट एनएच 19 पर बुद्ध प्रतिमा के निकट घेर कर स्कार्पियो समेत चालक को पकड़ लिया. बियर की खेप के साथ धराया चालक रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के पसेरूआ गांव निवासी बालदेव राम का 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है. 40 पेटियों में बंद बियर का मिलान किया गया, तो 500 एमएल की 960 बोतल बियर पायी गयी, जिसकी कुल मात्रा 480 लीटर आंकी गयी है. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बियर शराब के साथ पकड़े गये स्कार्पियो सवार से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel