21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : डीएम की जांच में सात पदाधिकारी व शिक्षक मिले गायब, वेतन पर लगी रोक

डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र जगजीवन स्टेडियम पर तैनात किये गये सात पदाधिकारी व शिक्षक बगैर सूचना के गायब मिले.

भभुआ नगर. डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र जगजीवन स्टेडियम पर तैनात किये गये सात पदाधिकारी व शिक्षक बगैर सूचना के गायब मिले. गायब बगैर सूचना के गायब मिले सभी पदाधिकारी व शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया गया है. तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर सभी पदाधिकारी व शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, भभुआ जगजीवन स्टेडियम में होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच चल रही है. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा लगातार शारीरिक दक्षता जांच केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने विगत पांच जून को होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र जगजीवन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के सात पदाधिकारी व शिक्षक कार्य स्थल से गायब मिले. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने तत्काल आदेश जारी किया कि सभी पदाधिकारी व शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया जाये. तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने वाले पदाधिकारी व शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाये. = इन पदाधिकारी व शिक्षकों पर हुई कार्रवाई सुनील सिंह, राजस्व निरीक्षक रौनक कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक हरिशंकर सिंह, शिक्षक उच्च विद्यालय सोनहन रविंद्र नाथ चौबे, शिक्षक मध्य विद्यालय रूपपुर मनोज कुमार सिंह, शिक्षक अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय उमेश सिंह, शिक्षक नवभारत प्लस टू स्कूल देवलिया जयप्रकाश सिंह, शिक्षक मध्य विद्यालय भदारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel