22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 90 प्रतिशत फॉर्म जमा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता विशेष पुनरीक्षण का कार्य जारी

भभुआ शहर.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता विशेष पुनरीक्षण का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है़ इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में केवल योग्य और वास्तविक मतदाता ही शामिल हों. विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, बीएलओ व आम जनता की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है. भभुआ प्रखंड क्षेत्र में अब तक प्रखंड कार्यालय बहुउद्देशीय भवन में कुल 90 प्रतिशत फॉर्म प्राप्त चुके हैं. इनमें अधिकांश फॉर्म मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन, पते में परिवर्तन व मृत मतदाताओं के नाम हटाने से संबंधित हैं. जिन्हें ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य कर रहे हैं. साथ ही बताया कि पुनरीक्षण का कार्य 26 जुलाई 2025 तक चलेगा. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन एक अगस्त 2025 को किया जायेगा. दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक रहेगी, तो वहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. दरअसल बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग 22 वर्षों के बाद किया जा रहा है, आखिरी बार यह कार्य वर्ष 2003 में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel