रामगढ़. थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में सदुल्लापुर गांव निवासी रामरूप बिंद, रमेश बिंद व रामस्वरूप बिंद बताये जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे चलना शुरू कर दिये. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चारों घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया शुक्रवार को दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ..दोनों पक्षों ने 12 लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है