भभुआ शहर.
शहर के वार्ड नंबर-2 में नगर पालिका की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से दो तीन लाइट कई दिनों से खराब पड़ी है. इसके कारण क्षेत्र में रात्रि के समय अंधेरा छा जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं असामाजिक तत्वों की सक्रियता भी बढ़ गयी है. सुनील पटेल, आशुतोष कुमार, सोनी कुमारी, कुमकुम देवी सहित कई लोगों ने बताया कि कई बार नगरपालिका कार्यालय में शिकायत दी गयी, लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि यह लाइट मुख्य रास्ते पर लगी है, जहां से स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी रोज गुजरते हैं, रात में अंधेरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है