24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों का पालन कर दायरे में रखें वाहनों की गति : एसपी

सीएनजी ऑटो की तेज रफ्तार की वजह से अक्सर हो रहे हादसे

भभुआ सदर. एसपी हरिमोहन शुक्ल ने सोमवार को जिले में चलने वाले सीएनजी ऑटो चालकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने सभी ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व ऑटो की गति को दायरे में रखने की सख्त हिदायत दी. बैठक के दौरान ऑटो चालकों ने मोहनिया के चांदनी चौक और भभुआ के बेलांव मोड़ के समीप टैक्स के नाम पर उनलोगों के साथ की जा रही जबरन वसूली का मामला उठाया और इस पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी. एसपी ने इस मामले में वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि जिले व शहर में चल रहे सीएनजी ऑटो की तेज रफ्तार की वजह से आये दिन अक्सर हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. इसको लेकर कई बार लोगों ने ऑटो की गति पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी थी. जिसे गंभीरता से लेते हुये एसपी हरिमोहन शुक्ल ने जिले में चलने वाले सीएनजी ऑटो चालकों के साथ बैठक की और गति पर लगाम लगाने के निर्देश दिया. इनसेट 40 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार में ऑटो नहीं चलाने की चालकों ने ली शपथ फोटो-7, 40 से अधिक रफ्तार में ऑटो नही चलाने की शपथ लेते टेंपो चालक. भभुआ सदर. एसपी के साथ बैठक के बाद मंगलवार को शहर के स्थानीय अंसार विला में कैमूर जिला ऑटो यूनियन की एक अहम बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता ऑटो यूनियन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी सन्नी ने की. बैठक के दौरान काफी संख्या में जुटे चालकों ने 40 किलोमीटर के रफ्तार से अधिक गति में ऑटो नहीं चलाने की सामूहिक शपथ ली. जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन से मांग की गयी है कि ऑटो चालकों से मोहनिया के चांदनी चौक, डडवा मोड़, मोहनिया फ्लाइओवर के नीचे और भभुआ में बेलांव मोड़ पर अवैध वसूली की जा रही है. जिस पर तत्काल रोके जाने की जरूरत है. इसके अलावा नगर पंचायत मोहनिया में ऑटो खड़े करने के लिए स्टैंड नहीं बनाया गया है, लेकिन चालकों से आते जाते समय टैक्स के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. कहा गया कि भभुआ और मोहनिया में ऑटो के लिये स्टैंड बनाने की जरूरत है. ऑटो चालकों को वाहन चेकिंग के नाम पर भी हर दिन परेशान किया जा रहा है. मंगलवार को अंसार विला में आयोजित बैठक के दौरान मोहम्मद दानिश, सुरेश कुमार, शमशाद, गुड्डू पासवान, मनोज कुमार, बालेश्वर राम, इंद्र कुमार, मेराज अंसारी ,अनवर गादी, कपिल देव शाह इत्यादि चालक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel