भभुआ शहर.
भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित महुअत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनडरवा के परिसर में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ विद्यालय परिसर में पानी भर जाने से छात्रों और शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि सुबह स्कूल पहुंचने के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे उनके स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है. अभिभावकों में इसको लेकर नाराजगी है और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से उचित व्यवस्था करने की मांग की है. वहीं, विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बारिश का पानी बाहर निकलने का कोई उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यह स्थिति हर साल उत्पन्न होती है. कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी है. लेकिन, अब तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है