22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्री बस के चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के कुल्हड़ीया गांव के सामने एनएच-19 सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक बस को वहीं छोड़ भाग निकला.

प्रतिनिधि, दुर्गावती.

थाना क्षेत्र के कुल्हड़ीया गांव के सामने एनएच-19 सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक बस को वहीं छोड़ भाग निकला. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भभुआ भेज दिया. साथ ही बस को पुलिस अभिरक्षा में अपने साथ ले आयी. जानकारी के अनुसार मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के कन्हौली (पिपरिया- महरो) गांव निवासी श्रवण सिंह का पुत्र, उम्र लगभग 21 वर्ष जयचंद कुशवाहा है. जयचंद कुशवाहा जीविकोपार्जन के लिए क्षेत्र के कुल्हड़ीया गांव के सामने एनएच-19 के पास उत्तरी तरफ चाय- नाश्ते की दुकान चलाता था. गुरुवार की रात लगभग 10 बजे निकट के वो एक कोयला दुकान से कोयला लेकर पैदल सड़क पार करते हुए अपनी दुकान आ रहा था, तभी वाराणसी (यूपी) की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही घर -परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी व परिजनों में चीत्कार मच गया. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही बस को कब्जे में कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. बस का चालक फरार है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel