25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी अंक प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

# निगरानी ने मोहनिया थाने में शिक्षक के खिलाफ करायी थी प्राथमिकी

# निगरानी ने मोहनिया थाने में शिक्षक के खिलाफ करायी थी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के बघिनी कला विद्यालय के शिक्षक को मोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शिक्षक पर फर्जी अंक प्रमाणपत्र पर नौकरी करने के आरोप में निगरानी ने मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार शिक्षक बघिनी कला गांव निवासी उमेश सिंह का पुत्र अविनाश सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार ने वर्ष 2014 में अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नियोजन के लिए प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई मोहनिया में आवेदन किया था. इनका नियोजन सामान्य प्रखंड शिक्षक के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्राधिकृत पदाधिकारी मोहनिया की ओर से 21 जून 2014 में हुआ था, जिसके बाद निगरानी द्वारा जांच के दौरान अंक प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया. इसे लेकर मोहनिया थाना में निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में मोहनिया पुलिस ने घर पर छापेमारी कर फर्जी अंक प्रमाणपत्र पर नौकरी करने के मामले में आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है.

# निगरानी की जांच में फर्जी मिला था अंक प्रमाणपत्र

नियोजित प्रखंड शिक्षक अविनाश कुमार के बैचलर्स ऑफ साइंस के अंक पत्र को सिक्किम विश्वविद्यालय गंगटोक, सिक्किम सत्यापन के लिए निगरानी ने जांच के दौरान भेजा था. वहां जांच में प्रखंड शिक्षक अविनाश कुमार का बैचलर्स ऑफ साइंस (पीसीएम) का प्रथम श्रेणी से पास अंक पत्र सिक्किम विश्वविद्यालय गंगटोक से निर्गत नहीं पाया गया. विश्वविद्यालय अभिलेख पंजी में अविनाश कुमार का विवरण भी दर्ज नहीं पाया गया. इस प्रकार जांच में अविनाश कुमार का अंक पत्र गलत पाया गया था. नियोजित प्रखंड शिक्षक अविनाश कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर उक्त अंक पत्र के माध्यम से आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन प्राप्त किया था. इसको लेकर प्रखंड शिक्षक अविनाश सिंह पर जहांगीर अंसारी पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

# क्या कहते हैं प्रभारी थानेदार

इस संबंध में मोहनिया थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि निगरानी की ओर से फर्जी कागजात पर नौकरी करने के मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel