भभुआ नगर.
कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय नालंदा में कार्यरत रसायन विज्ञान के प्रोफेसर शिवचंद्र कुमार पर हुए हमले के खिलाफ गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा़ सभी शिक्षक गोलबंद होते हुए कॉलेज कैंपस में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मूर्ति के पास पहुंच कर धरना दिया. साथ ही मगध विश्वविद्यालय प्रशासन व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षक पर हुई इस घटना की निंदा की. शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार राय ने कहा कि कन्हैया लाल साहू महाविद्यालय नालंदा में कार्यरत प्रोसेसर शिव चंद्र कुमार पर हुए हमले पूरे शिक्षक समुदाय और बिहार के सभी कॉलेज प्रशासन को हिलाकर रख दिया हैं. प्रोफेसर कुमार पर हमला उनकी कर्तव्यनिष्ठा और छात्रों के प्रति समर्पण के कारण हुआ, जो शिक्षक समुदाय के लिए चिंता का विषय है. साथ ही कहानी सरदार वल्लभ भाई पटेल शिक्षक संघ ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन व पुलिस तुरंत कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाएं. साथ ही, शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये जायें. इस घटना ने न केवल कॉलेज के माहौल को प्रभावित किया है, बल्कि शिक्षा के मंदिर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय बताया. साथ हीं कहा कि सभी शिक्षक समुदाय एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेंगे. इस दौरान मौके पर सीमा पटेल, सीमा सिंह, अखिलंदर तिवारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है