25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव में बुधवार की देर शाम स्टैंड पंखा में आयी अचानक बिजली प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी

कुदरा. थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव में बुधवार की देर शाम स्टैंड पंखा में आयी अचानक बिजली प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक छोटका देवराढ़ गांव के राजू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र ऋतुराज उर्फ चीकू कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, परिजनों ने देखा कि किशोर के शरीर पर पंखा गिरा हुआ है और किशोर करेंट की चपेट में आकर अचेत अवस्था में पड़ा है. परिजनों ने तत्काल पंखे का स्विच ऑफ कर किशोर को इलाज के लिए कुदरा के एक निजी क्लिनिक में ले गये, जहां चिकित्सक द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया. इधर, परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उक्त घटना से देवराढ़ गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के दरवाजे पर रिश्तेदार व ग्रामीण मातमपुर्सी में जुटे हैं. बताया जाता है कि मृतक पालिटेक्निक का छात्र था. गर्मी की छुट्टी में गांव आया था. अपने बैठका में पूर्व से लगे स्टैंड पंखे को इधर उधर मोड़ने के दौरान पंखे में आयी बिजली करेंट की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया. उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel