भभुआ सदर.
भभुआ प्रखंड के डुमरी गांव में पिता के साथ गाय चराने गये एक 11 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान डुमरी गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद केशरी के इकलौते बेटे शिवम कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मृत किशोर की मां की बहुत पहले मौत हो गयी थी. किशोर अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ पिता के साथ रहता था. शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ गाय चराने के लिए बधार में गया हुआ था. गाय चराने के बाद संध्या छह बजे के करीब वह पिता के साथ गांव लौट रहा था. लौटने के दौरान किशोर के पिता गाय लेकर आगे निकल गये, जबकि किशोर पीछे रह गया और गांव में स्थित महुआ के पोखर पर चला गया, जहां पैर फिसलने से वह तालाब में गिर पड़ा़ साथ ही मदद नहीं मिलने से उसकी तालाब में डूबकर मौत हो गयी. जब देर शाम में कुछ लोग तालाब की ओर गये, तो तालाब में गिरे किशोर को देख उसे बाहर निकाला गया़ उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर आये़ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने किशोर की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत के बाद इसकी सूचना भभुआ थाने को दी गयी़ इसके सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया और शव ग्रामीणों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है