रामगढ़. रामगढ़-बरौड़ा पथ में नोनार मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात दस बजे वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव निवासी स्वर्गीय जगरदेव पासी के 43 वर्षीय बेटे वीरेंद्र पासी के रूप में की गयी़ मिली जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र पासी शाम में रामगढ़ बाजार से आम बेचकर अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच यूपी की तरफ से तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, चारपहिया वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी़ दर्द से व्याकुल साइकिल सवार व्यक्ति कराह रहा था़ जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने घायल साइकिल सवार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
खाना खाने के बाद गये थे आम बेचनेरेफरल अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई सह बरौड़ा के मुखिया पप्पू पासी ने बताया कि वीरेंद्र पासी गांव के बगीचे से आम तोड़कर घर से खाना खाने के बाद अपनी साइकिल से रामगढ़ बाजार में आम बेचने के लिए आये थे. आम बेचकर शाम के वक्त करीब आठ बजे रामगढ़ बाजार से साइकिल से गांव पर आ रहे थे. इसी बीच नोनार मोड़ की समीप यूपी के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. ग्रामीणों से घटना की सूचना मिली तो तत्काल घायल को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया़ रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक व्यक्ति के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. बड़ा पुत्र 16 वर्षीय गोलू पासी, 12 वर्षीय पुत्र बबलू पासी व आठ वर्षीय इकलौती पुत्री रीना कुमारी है. पिता की मौत की खबर सुन बच्चे व परिवार में चीख पुकार मचा है. पिता की मौत की खबर सुन इकलौती पुत्री व मृतक की पत्नी के चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. असमय परिवार के मुखिया की मौत होने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, मौत की खबर सुनकर शुक्रवार की देर शाम रेफरल अस्पताल में कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे और परिजनों को इस दुख के घड़ी में सांत्वना दी.कहते हैं थाना अध्यक्ष
उक्त मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है़ पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
पीड़ित परिजनों को जल्द ही दिया जायेगा मुआवजा
रामगढ़़ नोनार गांव के मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने दुख की घड़ी में परिजनों को संतान दिया. विधायक ने कहा कि रामगढ़ बाजार से साइकिल सवार होकर बरौड़ा गांव के बीरेंद्र पासी अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक नोनार मोड़ के समीप वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गयी है. यह काफी दुखद घटना है. ईश्वर से कामना करते हैं कि मृत आत्मा की शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को मुहैया कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है