रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम एक लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया गया व उसके पास से एक मेड इन इटली पिस्टल, एक मैगजिन, पांच कारतूस, एक मोबाइल व सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार को जब्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के भद्रशीला गांव के रामाकांत चौबे का 30 वर्षीय पुत्र मणिरंजन चौबे के रूप में हुई. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बेलाव थाना द्वारा गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बेलाव बाजार स्थित तीन मोहानी के पास करीब आठ बजे वाहन जांच के दौरान भगवानपुर की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की कार आते दिखायी दी, जिसका शीशा काले रंग की थी व कार चालक सिगरेट पी रहा था. कार को रोकने के लिए इशारा किया गया, तो कार चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया. बेलाव बाजार में आगे अन्य वाहन खड़ा रहने के कारण कार सवार भाग नहीं पाया. पुलिस बल के सहयोग से कार को घेर कर पकड़ा गया. काफी मशक्कत के बाद कार चालक द्वारा गेट खोला गया. कार चालक की तलाशी लेने के बाद कुछ नहीं मिला. वहीं उसकी गतिविधि पर कार की तलाशी ली गयी, तो ड्राइवर की बगल के सीट के पीछे पैकेट से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई. उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर व कार को जब्त कर थाना लाया गया. थाने में तलाशी ली की गयी, तो मेड इन इटली पिस्टल, जिसके मैगजिन में पांच कारतूस था. उक्त अपराधी के पास से एक मोबाइल व कार बरामद हुई है. पूछताछ एवं तकनीकी जांचों में पाया गया कि मणिरंजन चौबे पूर्व के लूटकांड में जेल जा चुका है. अभियुक्त शिवसागर थाना कांड संख्या 244/2020 में जेल जा चुका है. अन्य थाने में भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वाहन जांच के दौरान मो फिरोज आलम अपर थानाध्यक्ष, पुलिस बल मुनि कुमारी, रंजीत कुमार, भोला कुमार सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है