25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले सभी दलों के धुरंधर पेश करने लगे अपनी दावेदारी

मोहनिया में भाजपा से संगीता कुमारी, तो राजद से निरंजन राम की चर्चा तेज, महागठबंधन से कांग्रेस के पास वर्तमान में कोई खास चेहरा नहीं, बसपा से अरुण राम व ओमप्रकाश दिवाना की चर्चाओं का बाजार गर्म, जन सुराज तलाश रही उम्मीदवार, कोई नहीं पेश कर रहा दावेदारी

मोहनिया सदर. विधानसभा चुनाव 2025 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पूर्व ही सभी राजनीतिक दलों के धुरंधर अपनी उम्मीदवारी का दावा चौक-चौराहों पर ठोकने लगे हैं. लेकिन, अभी से टिकट की दावेदारी पेश करने वालों में किसको टिकट मिलेगा, यह अभी से तय करना काफी मुश्किल है. आलम यह है कि कुछ लोग तो अभी से अपने करीबी लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की गुहार लगाने लगे हैं. सभी दलों के प्रबल क्षेत्रीय कार्यकर्ता टिकट की जुगत में लगे हुए हैं. हालांकि, मोहनिया सुरक्षित विधानसभा सीट से कुछ राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है़ उक्त विधानसभा में मतदाताओं की संख्या एक लाख 66 हजार 673 है. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 294 है. मोहनिया विधानसभा की सीट सुरक्षित है़ यहां सबसे अधिक अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 59,000 है़ जाति बहुलता को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी दल अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है़ यहां सबसे अधिक रविदास समुदाय का मत है़ जिनकी संख्या लगभग 42000 बतायीं जाती है़ दूसरे स्थान पर सबसे अधिक कुशवाहा जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 30,000, तीसरे स्थान पर यादव मतदाताओं की संख्या लगभग 28000, वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या लगभग 27000, क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या लगभग 20,000 बतायी जाती है़ हालांकि, फिलहाल जिलेभर में इन दिनों विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है़ जिसे देखते हुए इन आंकड़ों में उतार चढ़ाव भी हो सकता है भाजपा से संगीता, तो राजद से निरंजन राम की चर्चा तेज मोहनिया के चौक-चौराहों से लेकर सभी जगहों पर दो बड़े राजनीतिक दलों के दावेदारों के नामों की चर्चा काफी तेज है़ एक तरफ से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव में मोहनिया विधानसभा के इतिहास में पहली बार महिला विधायक के रूप में निर्वाचित होने के कुछ दिनों बाद भाजपा का दामन थामने वालीं वर्तमान विधायक संगीता कुमारी का भाजपा से टिकट का मिलना तय माना जा रहा है़ वहीं, भाजपा से दो बार विधायक रहें निरंजन राम, जो विधायक पद पर निर्वाचित होने से पूर्व वर्ष 2010 में राजद उम्मीदवार के रुप में अपना भाग्य आजमा चुकें है, उनकी वापसी उनके पुराने परिवार में करने का कयास लगाया जा रहा है़ निरंजन राम को इस बार राजद से टिकट मिलने की चर्चा तेज है, हांलाकि, राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम और श्वेता सुमन भी टिकट के रेस में है़ं कुछ राजनीतिक जानकारों की मानें, तो राजद से निरंजन राम को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है़ यदि महागठबंधन से कांग्रेस अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने की सोंचता है, तो उसकों वैसे चेहरे की तलाश करना पड़ेगा, जो मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए नया न हो़ लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस के पास धुरंधर चेहरों की कमी है़ ऐसी स्थिति में महागठबंधन भी निरंजन राम की दावेदारी पर ही अपनी मुहर लगा सकती है़ राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो मोहनिया विधानसभा में एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवार के बीच ही कांटे का मुकाबला रहेगा़ बसपा से अरुण राम व गायक ओमप्रकाश दिवाना का नाम सामने आ रहा है़ लेकिन, इन दोनों में किसको टिकट पार्टी देतीं है या फिर तीसरे विकल्प की तलाश करती है़ यह कहना अभी मुश्किल है, जबकि जन सुराज पार्टी से अभी कोई भी व्यक्ति अपनी उम्मीदवारी पेश करता नजर नही आ रहा है़ हालांकि, यह राजनीति है और इसमें अंतिम समय निर्णय होता है कि ऊंट किस करवट बैठेगा फिलहाल भले ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग विधानसभा टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहें है़ लेकिन, किसको टिकट दिया जाना है यह पार्टी के शीर्ष नेता ही तय करेंगे. # किस जाति के मतदाताओं की कितनी है संख्या वर्ग लगभग संख्या चमार जाति 42000 पासी 12000 पासवान 7000 मुसहर 4000 डोम 1500 धोबी 4000 मेस्तर 500 यादव 28000 वैश्य 27000 कुशवाहा 30000 मुस्लिम 18000 राजपूत 20000 ब्राह्मण 17000 भूमिहार 3500 कुर्मी 10,000 गड़ेरी 6000 लोहार 4000 नाई 6000 कुम्हार 5000 खरवार 5000 सोनार बारी 3000 बिन्द मल्लाह नोनिया 12000 नोट – जाति आधारित मतदाताओं की संख्या घट व बढ़ सकती है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel