भभुआ सदर.
शहर में शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने एक युवक को दूसरी बार गिरफ्तार किया है. धराया युवक वार्ड 15 निवासी करुणा सिंधु प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार है. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम सूचना मिली कि आरोपित शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहा है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में रहे युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी. शराब पीने के पुष्टि होने के बाद युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक को शराब पीने के जुर्म में दूसरी बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है