मोहनिया सदर.
सोमवार को भभुआ महिला थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अर्जुन दास सरकारी कार्य से मोहनिया एसडीपीओ कार्यालय आ रहे थे, तभी रतवार के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने दारोगा की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ऑटो चालक भागने में सफल रहा है. राहगीरों ने घायल दारोगा को उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. दारोगा के दाहिने हाथ में चोट है. बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित काफी दूर तक सब इंस्पेक्टर रगड़ाते हुए चले गये. ऑटो चालकों की तेज रफ्तार से आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. अधिक कमाई के चक्कर में यह इतनी तेज गति से वाहन चलाते हैं कि उसको नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल होता है. जिसका नतीजा है कि अब तक ऑटो की टक्कर से कई लोगों की जहां मौत हो चुकी है, वहां बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है