रामपुर.
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (आइबी) एआइबीओए व बीइएफआइ के आह्वान पर केंद्रीय संगठनों की मांगों के समर्थन में व केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर चले जाने से बैंक का कामकाज ठप रहा. रुपये के लेन-देन सहित सभी कार्य बाधित रहे. देखा गया कि पीएनबी के शाखा प्रबंधक बेलांव को छोड़कर सभी कर्मी बैंक में उपस्थित थे. पीएनबी बैंक के खाताधारी उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र आये दर्जनों लोग मायूस होकर घर वापस लौट गये. केंद्रीय संगठनों की मांग में मुख्य रूप से निजीकरण रोकने, पर्याप्त भर्ती, बैंक में ग्राहकों के लिए स्क्रैप सेवा शुल्क, श्रम विरोधी कानूनों को रोकने, पुरानी पेंशन बहाल करो, ट्रेड यूनियनों के अधिकारों पर हमला बंद करने, पेंशन संशोधन व अधिकारियों व कर्मचारियों की बकाया मांगें पूरी करना शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है