कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड की सावठ पंचायत अंतर्गत सराय मुहल्ला वार्ड 11 में पानी निकासी के लिए बनी नाली जाम हो जाने से मुहल्लावासियों की परेशानी बढ़ गयी है. दरअसल, सराय मुहल्ले में पूर्व में लोगों के घरों के पानी निकासी के लिए नाली बनायी गयी थी. लेकिन इस समय कचरा भर जाने से नाली जाम है. नाली की साफ सफाई नहीं हो रही है. यहां यह स्थिति सैयद अली के घर से लेकर मुन्ना अली के घर तक बनी है. वार्ड 11 निवासी नाजीर फारुकी, फारूक मियां, सरफुद्दीन व अली मोहम्मद ने बताया इस समस्या के बाबत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. नाजीर फारूकी ने बताया मेरे दरवाजे के पास नाली के ऊपर की पट्टियां भी टूट गयी है, जिससे आने-जाने वाले वार्ड वासियों का पैर नाली के अंदर फंस कर टूट भी सकता है. लेकिन, इसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है. इसे लेकर वार्ड वासियों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है